Mumbai News: नालासोपारा में हथियारों का जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार 18 चाकू बरामद

राष्ट्रीय

मुंबई के नालासोपारा में हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है. यहां से 5 तलवार, 4 खंजर और 18 चाकू जैसे घातक हथियार बरामद किए गए हैं. दरअसल, 3 अगस्त को एक वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस वीडियो में एक लड़का हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमका रहा है. इधर उधर लहरा रहा है और आने जाने वाले लोगों को धमकी दे रहा है

इस लड़के की करतूत लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी. इसके बाद नींद से जागी पुलिस ने इस लड़के की तलाश शुरू की तो पता चला कि उसके 2 और साथी हैं, जिनके पास बड़ी संख्या में हथियार हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके 5 तलवारें, 4 खंजर, 18 चाकू जैसे घातक हथियार बरामद किए. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लबदे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), (3) 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.