छत्तीसगढ़ में होली के दिन बदला नमाज का समय, दोपहर 2-3 बजे के बीच अदा की जाएगी नमाज

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे की नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। उनका कहना है कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी। सलीम राज के अनुसार यह फैसला आपसी भाई चारे की भावना को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में आदेश छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को भेज दिया गया है। वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी।