छत्तीसगढ़ : नारायणपुर के बड़े कैडर के 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी समर्पित नक्सलियों पर कुल 40 लाख रूपए का ईनाम घोषित है। पुलिस के माढ़ बचाओ अभियान व नक्सल विरोधी ऑपरेशन्स व नक्सलियों पर लगातार बढ़ते दबाव के चलते अब बढ़े कैडर के नक्सली समाज को मुख्यधारा में शामिल होने आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। समर्पितों में नक्सलियों के डीवीसीएम, सप्लाई टीम, डॉक्टर टीम, सीएनएम सहित अन्य उपसंगठनों से जुड़े लीडर – शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। माओवाद से उनका मोहभंग हो गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि “नक्सलवाद की काली छाया से निराश और विष्णुदेव सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर नारायणपुर जिले में 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
मैं भटके हुए लोगों से पुनः अपील करता हूं, नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाए, विष्णुदेव सरकार पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”