राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे. वो कह रहे थे कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तबतक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि नरेश मीणा और पुलिस के बीच कल ही गिरफ्तारी को लेकर बातचीत हो गई थी नरेश मीणा को अपने साथ लेकर पुलिस गांव से चली गई. नरेश की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर कर दिया. नरेश मीणा इस समय उसी समरावता गांव में मौजूद थे, जहां पर बवाल हुआ था. उसी गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था. पुलिस नरेश मीणा से सरेंडर करने के लिए कह रही है. मीडिया के सामने नरेश मीणा कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे. जब तक यहां कलेक्टर नहीं आतीं तबतक हम सरेंडर नहीं करेंगे.
#BreakingNow: कल नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़.. आज पुलिस ने किया गिरफ्तार.. नरेश का कॉलर पकड़कर ले गई पुलिस
👉संवाददाता भंवर पुष्पेंद्र दे रहे हैं ज्यादा जानकारी @SwetaSri27 @AnchorAnurag #Tonk #Viral #Video #RajasthanTonkNews #Rajasthan #TonkNews #NareshMeena pic.twitter.com/ziPQmN8bBg
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 14, 2024