महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन के लिए नासिक पहुंच चुके हैं. वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन से पहले नासिक में 1.5 मीटर लंबा रोड शो के द्वारा लोगों को संबोधित कर रहे हैं. रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. इसके बाद पीएम कालाराम मंदिर के राम घाट पर पूजा-पाठ कर दर्शन करेंगे, फिर पीएम 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी नासिक पंचवटी धाम से ही विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ करेंगे. स्वामी विवेकानंद की जयंती से शुरू होने वाले इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है. इस वर्ष महाष्ट्र महोत्सव की मेजबानी कर रहा है. इस साल ये महोत्सव विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा थीम पर आधारित है.
पीएम करीब साढ़े तीन बजे अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ का उद्घाटन करेंगे.17840 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना ये पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है, जिस पर 6 लेन हैं. ये पुल 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और 5.5 किमी लंबा जमीन पर बना है. ये देश का सबसे लंबा पुल है. यह मुंबई अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आपस में जोड़ेगा. साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और साउथ इंडिया की यात्रा करने वाले समय की बचत करेगा. उद्घाटन के बाद से ये पुलिस आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा
नासिक में चल रहा है पीएम मोदी का रोड शो सीएम शिंदे भी हैं मौजूद#roadshow #pmmodi #NarendraModi #EknathShinde #UddhavThackeray #ShivsenaUBT #maharashtranews #jagoindiajago #Jijnews pic.twitter.com/QStFDmSKyL
— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) January 12, 2024