रायपुर पहुंचे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी सूर्या, BJYM का आज PSC संग्राम

क्षेत्रीय

रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा PSC संग्राम करने जा रही है। इसके तहत सप्रे स्कूल के पास सभा के बाद CM हाउस घेरने भाजपाई निकलेंगे। विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए शहर के बीचों-बीच 6 मुख्य सड़कों को बंद किया गया है। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।

सीजीपीएससी भर्ती में भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से हजारों युवा जुटाने का प्रयास बीजेपी कर रही है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खासतौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं।

ये सड़कें बंद रहेंगी
01. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
02. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
03. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
04. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
05. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
06. बुढ़ेश्वर चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।

तेजस्वी सूर्या करेंगे नेतृत्व
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा के सांसद तेजस्वी सूर्या सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचे ,जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया । जिसके बाद एयरपोर्ट से रैली के माध्यम से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर गए।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर आए है। वह इस दौरान पीएससी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएससी संग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व कर रहे हैं। रायपुर आते ही तेजस्वी सूर्या ने जैतखंभ को नमन किया, राम मंदिर गए और नालंद परिसर जाकर स्टूडेंट्स से मुलाकात की।

पिछली बार बेरोजगारी भत्ते और नौकरियों के मसले पर भी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ तब तेजस्वी ने रायपुर में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया,चाहे भर्ती प्रक्रिया हो ,रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इन सबके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है और घोटाला किया है । 4.5 वर्षो में सिर्फ युवाओं के साथ छलावा किया है । सोमवार को हो रहे प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे। भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया ये आंदोलन बिजली आफिस चौक, सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेगा ,जिसमें हज़ारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

ये विरोध प्रदर्शन क्यों
साल 2021 के CGPSC स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से मामला गर्माया। इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने। खुद PSC चीफ टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के सिलेक्शन हुए। भाजपा ने पुरजोर तरीके से मामला उठाया। हालांकि इस पूरे विवाद पर PSC की ओर से यही कहा गया कि भर्ती नियमों के आधार पर हुई, कैंडिडेट अपने एग्जाम की तैयारी में ध्यान लगाएं।