Navneet Rana Daughter Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान, हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब नवनीत राणा की बेटी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. बता दें कि हनुमान जयंती विवाद के बाद ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा,उनके पति और विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया था, जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया था.
नवनीत राणा और रवि राणा की बेटी आरोही अपने माता पिता की रिहाई की दुआ करते हुए
कानून व्यवस्था की स्थिति भंग करने के आरोप में दोनों राणा दंपत्ति जुडिशियल कस्टडी में है#NavnitRana #ravirana #HanumanChalisa pic.twitter.com/kWHBYSVegI
— Jayprakash Singh ( India Tv ) (@jayprakashindia) April 28, 2022
अब नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. वह बोलीं कि मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं.
महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। pic.twitter.com/Zehdl8xj75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बता दें कि फिलहाल नवनीत राणा और रवि राणा जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.