बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में इन दिनों तूफान उठा हुआ है. पत्नी आलिया संग नवाजुद्दीन की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. वहीं उनके भाई के साथ उनकी लड़ाई अलग ही मोड़ ले चुकी है. बीती रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने वर्सोवा स्थित बंगले पर पहुंचे थे, लेकिन उनके भाई ने उन्हें मां से मिलने से रोक दिया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने जाना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई और मां की केयर टेकर उनको मिलने जाने नहीं दे रहे थे. एक्टर की मां की तबीयत ठीक नहीं है. वो किसी से मिलना नहीं चाहती हैं. इसी वजह से नवाज को मां से मिलने से रोका गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी देहरादून से कल आने वाले थे. मगर मां की तबीयत खराब होने की वजह से वो जल्दी ही आ गए. जब नवाज वर्सोवा वाले बंगले पर पहुंचे तो उनके भाई ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया, जिसके बाद एक्टर लौट गए.
कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि एक्टर लोगों को छोड़ देते हैं. साथ ही उन्होंने इल्जाम लगाया था कि नवाज ने अपने किसी भी भाई का करियर बनाने में मदद नहीं की. वो कहते हैं, ‘मैंने बहुत टीवी किया है और कुछ शो भी डायरेक्ट किए हैं. नवाज ने फिर मुझे अपने साथ काम करने के लिए कहा था. उसने कहा वो उन लोगों के साथ काम करना चाहता है जो उसके अपने हैं. 2019 में मेरी फिल्म बोले चूड़ियां रिलीज होनी थी. मैं सच कहूं तो मैं नवाज को उस फिल्म में नहीं चाहता था.’
आगे उन्होंने बताया कि नवाज ने फिल्म में काम करने से प्रोड्यूसर को मना कर दिया था और कहा था कि उनका पैसा उन्हें दिया जाए. इसकी वजह से फिल्म रुक गई थी. बाद में एक्टर की बात को माना गया. वो दिखाना चाहता था कि मैं ही सबकुछ हूं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने ये भी कहा कि उनसे बेहतर एक्टर कोई नहीं है. वो हमारा ख्याल रखते हैं लेकिन उन्होंने किसी भाई का करियर बनाने में मदद नहीं की. वो हमारे लिए प्रॉपर्टी खरीदते हैं, लेकिन जैसी उसकी इमेज है उससे वो एकदम अलग है. वो मुश्किल इंसान है. वो लोगों को छोड़ देता है- आलिया और मैं इस बात के दो उदाहरण हैं.
आलिया की बात करें तो उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. आलिया का इल्जाम है कि एक्टर ने उनका बलात्कार किया था. इसके अलावा आलिया के वकील ने भी एक्टर पर कई बड़े इल्जाम लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक्टर ने आलिया को टॉर्चर किया था. उन्हें खाने, सोने और टॉयलेट तक जाने नहीं दिया था.