छत्तीसगढ़ में पुलिस कर नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट भी कर दिया. इस घटना में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं. घटना जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है. एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा के जंगल में DVCM दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू और अन्य 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद बुधवार की सुबह DRG की टीम को रवाना किया गया. मुनगा के जंगल में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर मुनगा के पास IED ब्लास्ट किया गया, जिसमें DRG के 02 जवान को मामूली चोट आई है. फिर भी जवानों का हौसला कम नहीं हुआ. जवान अपने टारगेट तक पहुंचे और एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया