तेलंगाना में 1 करोड़ की इनामी-नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर, कई सालों तक बस्तर में सक्रिय थी

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय रही नक्सल संगठन की सेंट्रल कमेटी मेंबर सुजाता (62 साल) ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। ये पिछले 43 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ी हुई थी। इस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। आज शनिवार की दोपहर को तेलंगाना पुलिस प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करेगी। नक्सली सुजाता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी। ये नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है। किशन जी केंद्रीय कमेटी सदस्य व बंगाल का प्रभारी था। जिसे एक दशक पहले ग्रे हाउंड्स ने बेंगलूरु में मार गिराया था। वहीं सुजाता ने भी नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और सरेंडर कर दी है। सुजाता के साथ 3 और नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर लौट आए हैं।