छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन, ट्रैक्टर समेत 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। मजदूरों और वाहन चालकों को काम नहीं करने की धमकी दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना जिले के हेडरी थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एटापल्ली तहसील के सुरजागगढ़-ओलेंगा-पारसागोंडी के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि, यहां अचानक ग्रामीण की वेशभूषा में करीब 10 से 15 की संख्या में माओवादी पहुंचे जिन्होंने सबसे पहले काम रुकवाया। वाहन चालक और मजदूरों से उनके मोबाइल ले लिए फिर निर्माण काम में लगे सारे वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सारे माओवादी जंगल की तरफ भाग निकले। घटना के कुछ देर बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी माओवादियों ने सड़क निर्माण काम बंद करने की धमकी दी थी। लेकिन, फिर भी काम जारी रहा। विकास कामों से बौखलाए माओवादियों ने वाहनों को फूंक दिया। सप्ताहभर के अंदर यह दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया है।