माओवादियों ने बुधवार की शाम को बीजापुर के कोटमेटा इलाके से बीजेपी नेता कैलाश नाग का अपहरण कर लिया. उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. कोटमेटा में वन विभाग के निर्माण कार्य में भाजपा नेता जुटे हए थे. इस दौरान पहले उनको नक्सलियों ने किडनैप किया. अपहरण के बाद माओवादियों ने बीजेपी नेता से पूछताछ की और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी.बीजेपी नेता की हत्या मामले में एक खुलासा यह भी हुआ है कि नक्सलियों ने कैलाश नाग को मारने की धमकी दी थी. लेकिन नेता ने इस अल्टीमेटम को नजरअंदाज किया था. अब उसकी हत्या के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. कैलाश नाग के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस केस में जांच के बाद ही और कुछ खुलासा हो पाएगा.
इससे पहले एक मार्च शुक्रवार की रात नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी. इस घटना के पांच दिन बीतने के बाद 6 मार्च को बीजापुर में फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला और कैलाश नाग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बीजेपी नेता तिरुपति कटला की उस वक्त हत्या की गई जब वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे