ब्रेकिंग : बस्तर के अबूझमाड़ में 26 नक्सली ढेर, 20 शव बरामद, इनमें बड़े कैडर भी शामिल

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को ढेर किया है, यह संख्या और बढ़ भी सकती है, बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जहां यह कार्रवाई हुई है, वह इलाका दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले सीमाओं में आता है, बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षाबलों ने बड़े कैडर के नक्सलियों को घेरा था, जहां 21 मई की सुबह से ही यह कार्रवाई शुरू हो गई थी, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों के पहुंचने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी.नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी इनपुट मिली थी, जिसके बाद आज सुबह से ही कार्रवाई शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिन 26 नक्सलियों को ढेर किया गया है, उनमें कुछ बड़े कैडर के नक्सली भी हो सकते हैं, क्योंकि बस्तर में बड़े नक्सली कमांडर अब सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं. यहां पर नक्सल संगठन के महासचिव बसवा राजू के होने की जानकारी भी मिली थी, जिस पर डेढ़ करोड़ इनाम है, जिसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव की पुलिस के साथ-साथ यहां से डीआरजी के जवानों को निकाला गया और सभी ने सुबह से ही नक्सलियों को घेर लिया, जिसके बाद यहां सुबह 4 से 5 बजे के बाद से ही लगातार फयारिंग हो रही है.