छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। जवाननों के शाम तक लौटने की उम्मीद है। जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है फिलहाल 4 जिलों के करीब 1600 जवान इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. इस संयुक्त कार्रवाई में DRG, बस्तर फाइटर, ITBP, BSF और STF जवान शामिल हैं. फोर्स ने बड़े नक्सलियों के स्थाई ठिकाने में दी दबिश दी है. बताया जा रहा है कि घेराबंदी कर जवान जबरदस्त कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल साहित्य और हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है. हालही में नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान शहीद हो गए थे. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से इंसास रायफल, 303 रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया था.