छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से मारे गए चार नक्सलियों के शव के साथ ही इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार जवानों ने बरामद किए हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएप के जवानों की संयुक्त टीम निकली है कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सभी जवान सुरक्षित है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। इलाके की सर्चिंग जारी है। जवान दोपहर तक ऑपरेशन से वापस लौट सकते हैं। टी नक्सल ऑपरेशन पर डीआईजी और एसपी नजर बनाए हुए हैं। यह पूरा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। एक अप्रैल की रात को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान आज सुबह करीब छह बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार/बीजीएल लॉन्चर के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।