गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हुई, 1 करोड़ का इनामी भी ढेर

क्षेत्रीय

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गरियाबंद मुठभेड़ पर आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एके 47, SLR, INSAS और अन्य ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है