नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर में लगाई आग, सो रहे मजदूरों को जमकर पिटा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर सड़क निर्माण काम में लगे मजदूरों की माओवादियों ने जमकर पिटाई की है। मजदूरों से उनके मोबाइल फोन और नगदी भी छीन लिए हैं। साथ ही काम न करने की धमकी दी है। निर्माण काम में लगे एक ट्रैक्टर को भी माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 20 से ज्यादा वर्दीधारी हथियारबंद माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर से जोड़ने के लिए बारसूर से पल्ली तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस सड़क निर्माण के काम में इलाके के कई मजदूर लगे हैं, जो चिकपाल गांव में डेरा में रहते हैं। बुधवार की देर रात 20 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए। सभी मजदूरों को उठाया, फिर एक-एक कर सभी की बेरहमी से पिटाई की।

माओवादियों ने मजदूरों से उनके 4 मोबाइल फोन और लगभग 8 हजार रुपए छीन लिए। निर्माण काम में लगा ट्रैक्टर जो डेरा में खड़ा था उसका डीजल टैंक फोड़कर माओवादियों ने आग लगा दी। ग्रामीणों को धमकी दी यदि फिर से काम करोगे तो जान से मार देंगे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन ने वारदात को अंजाम दिया है। सुबह मजदूरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।