Breaking : कांकेर में टॉप-लीडर राजू समेत 100 नक्सलियों का सरेंडर, बस से BSF कैंप लाए गए

छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर स्थित कांकेर जिले में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। आज बुधवार को करीब 100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें टॉप कमांडर राजू सलाम, प्रसाद और मीना जैसे कुख्यात माओवादी शामिल हैंसभी नक्सलियों ने कामतेड़ा स्थित BSF कैंप में हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लियाआत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों को बस के जरिए कांकेर मुख्यालय लाया गया, जहां पुलिस उनकी पहचान की पुष्टि कर रही हैजल्द ही इन्हें मीडिया के सामने पेश किया जाएगाकांकेर में आत्मसमर्पण से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 6 करोड़ के इनामी नक्सली भूपति ने 60 साथियों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कियाभूपति उर्फ मोजुल्ला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू दादा, नक्सल संगठन की पोलित ब्यूरो मेंबर था और 1980 के दशक से माओवादी गतिविधियों में सक्रिय था

नक्सलियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार कीनक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “नियद नेल्ला नारयोजना से प्रभावित हैंउन्होंने कहा कि संगठन की अमानवीय विचारधारा और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव ने उन्हें मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित कियासरकार ने घोषणा की है कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास सुविधाएं दी जाएंगीइतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का आत्मसमर्पण, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के लिए एक सकारात्मक संकेत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *