एनसीबी को मिली बड़ी सफलता, 20 किलो हेरोइन के साथ शख्स गिरफ्तार

राष्ट्रीय

लुधियाना : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब के लुधियाना जिले के दुगरी इलाके से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 20 किलो हेरोइन, अफीम, नशीली दवाएं, कुछ गोलियां और विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार बाजार में इस नशे के सामान की कीमत साढ़े 5 लाख रुपये बताई जा रही है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और उसे 6 दिन की एनसीबी रिमांड पर भेज दिया गया है.

मालूम हो कि इन दिनों पंजाब में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. पुलिस ने बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया. आईजीपी काउन्टर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता के अधीन नशीले पदार्थों सम्बन्धी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया था.

वहीं पंजाब में नशे की तस्करी में शामिल लोगों की बात करें तो यहां हर एक लाख जनसंख्या में 33 लोग नशे की तस्करी में शामिल हैं. हालांकि, तस्करी के मामले में शीर्ष पर रहने के बावजूद दर्ज FIR के मामले में पंजाब देश में तीसरे स्थान पर है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी किए गए साल 2021 के सभी राज्यों के अपराध के आंकड़ों से पता चलता है कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत 10,432 दर्ज मामलों के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर था, उसके बाद महाराष्ट्र में 10,078 मामले थे जबकि पंजाब में 9,972 मामले दर्ज किए गए थे.

वहीं पंजाब पुलिस ने पिछले अक्टूबर महीने में एक सप्ताह के अंदर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों सहित 271 एफआईआर दर्ज करके 353 ड्रग तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान एक हफ्ते में 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफीम, 900 ग्राम गांजा, 8 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज की 88014 लाख गोलियों, कैप्सूल, टीकों, शीशियों के अलावा 20 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई थी.