बिहार चुनाव में NDA को बढ़त: भूपेश बघेल बोले- चुनाव आयुक्त भाजपा का अच्छा सहयोगी, 64 लाख वोट काटे
बिहार चुनाव के रुझान आने के साथ ही राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। बिहार के चुनावी परिणाम ने छत्तीसगढ़ का सियासी पारा बढ़ा दिया हैं। एनडीए की बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए चुनाव आयुक्त को बधाई दी. सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने बहुत मेहनत की।आपने 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए, जबकि 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया था लेकिन आयोग ने 21 लाख नए नाम जोड़े।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “धांधली पर धांधली- बेहिसाब धांधली।” भाजपा को आपसे, अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।” यह टिप्पणी चुनाव आयोग की तटस्थता पर सवाल खड़े करती है। बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस को निराशाजनक परिणाम मिले हैं।
