तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मदद के लिए गई एनडीआरएफ की एक टीम वहां से वापस आ गई है. NDRF की टीम जब वहां से रवाना हुई तो अदाना एयरपोर्ट पर लोगों ने तालियां बजाकर टीम का शुक्रिया अदा किया.
तुर्की के अदाना एयरपोर्ट पर वहां के कर्मचारियों ने ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद भारत पहुंचने पर गाजियाबाद में अधिकारियों ने NDRF की टीम के सदस्यों का स्वागत किया.
NDRF की दो टीम के जवान 'ऑपरेशन दोस्त' खत्म कर भारत लौट आए हैं। तुर्किये के अदाना एयरपोर्ट के स्टाफ ने तालियां बजाकर भारत जाते समय हमारे जवानों को विदाई दी।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/oIsVTIthtm
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) February 17, 2023
तुर्की में ऑपरेशन दोस्त को अंजाम देने के बाद एक टीम आज वापस आई है. जो गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन पहुंची है, जहां उनका मेडिकल होगा. उसके बाद लंच करने के बाद वे घर जाएंगे. वहीं दूसरी टीम आज शाम को आएगी और तीसरी टीम कल वापस आएगी.
एनडीआरएफ की 47 सदस्यीय टीम डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो और हनी के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज भारत लौटी है.
तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप के बाद तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के तमाम देशों ने हाथ बढ़ाए थे.