नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है. मसाबा पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही थीं. अब फैशन डिजाइनर ने ऐलान किया है कि उन्होंने इंटीमेट सेरेमनी में आज सुबह बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. मसाबा और सत्यदीप की शादी के फोटो भी सामने आ गए हैं.
शो के दौरान हुआ दोनों को प्यार
मसाबा गुप्ता को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में देखा गया था. इस ही शो में उनके पति का किरदार सत्यदीप ने निभाया था. शो के सेट्स पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार हो गया. अब मसाबा और सत्यदीप की शादी हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर इसका ऐलान किया.
View this post on Instagram
मसाबा ने शेयर की पहली तस्वीर
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे शांति से भरे समंदर से मैंने आज सुबह शादी कर ली. हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियों में प्यार, शांति, स्थिरता के नाम… और मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया. ये जबरदस्त होने वाला है.’
मसाबा ने बनाए हैं शादी के आउटफिट्स
फोटोज में दोनों को पिंक आउटफिट्स में देखा जा सकता है. मसाबा गुप्ता एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने अपने ही ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा के नए ब्राइडल कलेक्शन के कपड़ों को पहना था. सत्यदीप मिश्रा बर्फी पिंक सिल्क शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं मसाबा गुप्ता ने शादी के लिए बर्फी पिंक लहंगा चुना था. साथ ही उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. मसाबा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये एक सिंपल कोर्ट मैरिज थी, जिसमें उनका परिवार शामिल हुआ था.
कपल की है दूसरी शादी
मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा से पहले मधु मंटेना से शादी की थी. मधु बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हैं. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. हालांकि इसके चार साल बाद ही 2019 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है. मसाबा गुप्ता से पहले उन्होंने एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी की थी. ये शादी 2009 में हुई और 2013 में खत्म हो गई थी. सत्यदीप को फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘बॉम्बे वेल्वेट’, ‘चिल्लर पार्टी’, ‘फोबिया’ और ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था.
नए कपल को शादी की ढेरों बधाई!