फैंस के साथ गरबा करते नजर आए नीरज चोपड़ा, विडियो हुआ वायरल

खेल

गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, ये टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। वडोदरा पहुंच चुके नीरज ने बुधवार को लोगों के साथ गरबा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। नीरज ने लोगों का दिल जीत लिया।

नीरज ने वडोदरा में आयोजित एक समारोह में जमकर गरबा किया। इस मौके पर उनके साथ कमेंटेटर चारु शर्मा भी मौजूद थे। सबने मिलकर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर डांस किया। नीरज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, नवरात्रि के मौके पर गुजरात का गरबा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। नीरज भी खुद को इसमें शामिल होने से नहीं रोक सके।

भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं का राष्ट्रीय खेल में खेलना अनिवार्य किया गया था, लेकिन कई पदक विजेताओं ने चोट का हवाला देकर इन खेलों से किनारा कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग के बाद टोक्यो में ही कांस्य जीतने वाले पहलवान रवि कुमार और रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक इन खेलों में दिखाई नहीं देंगी।

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया, वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा, रजत पदक विजेता संकेत सर्गर, गुरदीप सिंह भी राष्ट्रीय खेलों में नहीं खेलेंगे। इन सभी ने चोटिल होने का हवाला दिया है। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत भी इन खेलों का हिस्सा नहीं होंगे।