नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। लातूर में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में 4 लोगों पर मामला दर्ज़ हुआ है। पेपर लीक को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को दो शिक्षकों (संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान) से पूछताछ की थी और दोबारा बुलाए जाने पर आने की शर्त पर छोड़ दिया था। इनमें से एक शिक्षक जलील उमर खान पठान को दोबारा हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र एटीएस से मिले इनपुट के आधार पर नीट पेपर लीक मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लातूर में जिन चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें से एक शख्स दिल्ली और तीन लोग महाराष्ट्र के हैं। पहला जिला परिषद शिक्षक जिसकी उम्र 40 साल है और सोलापुर जिले की माधा तहसील के टकली में तैनात है। दूसरा शिक्षक जिसकी उम्र 34 वर्ष है, लातूर के कटपुर में एक जिला परिषद स्कूल में हेडमास्टर है। तीसरा आरोपी महाराष्ट्र के धाराशिव जिले का है और यह भी शिक्षा क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ है। चौथा आरोपी गंगाधर दिल्ली का रहने वाला है और अन्य तीनों आरोपियों में से एक के संपर्क में था। शिवाजी नगर पुलिस ने इन आरोपियों पर पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 धारा 420, 120 B (क्रिमिनल कांस्पीरेस) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।