भारतीय टीम अब टी-20 वर्ल्डकप मिशन पर जुट गई है, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का यह पहला आईसीसी इवेंट होगा और फैन्स चाहते हैं कि भारतीय टीम के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा इसी बार खत्म हो जाए. टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक प्लेयर है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके इर्द-गिर्द भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले एक साल से घूम रह है. नाम है सूर्यकुमार यादव.
32 साल के सूर्यकुमार यादव की एंट्री टीम इंडिया में काफी लेट हुई, लेकिन वह जब से आए हैं तब से ही विरोधी टीम के लिए काल बन चुके हैं. इस साल तो टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगभग हर दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने रन बरसाए हैं. कोई भी मैदान हो, कैसे भी हालात हो, विरोधी या पिच कैसी भी हो, सूर्या ने हर जगह रन बरसाए हैं.
यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप के शुरू होने से पहले ही सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद बन चुके हैं. टी-20 फॉर्मेट में अब हर बार सूर्यकुमार आते ही मैच का रुख पूरी तरह से बदल देते हैं, आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में जब टी-20 वर्ल्डकप होने जा रहा है तब टीम इंडिया की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं.
सूर्या के सामने पूरी दुनिया फेल…
अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 कमाल लेकर आया है. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव 34 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1045 रन हैं. सूर्या ने करीब 39 की औसत से रन बनाए हैं, उनके नाम अभी तक 1 शतक और 9 अर्धशतक हैं. सूर्यकुमार यादव अपने छोटे से टी-20 करियर में 93 चौके और 63 छक्के जड़ चुके हैं.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव से अधिक टी-20 रन किसी ने भी नहीं बनाए हैं. सिर्फ इस साल में ही सूर्यकुमार यादव ने 23 मैच में 801 रन बना दिए हैं. जिसमें उनकी औसत 40 से अधिक रही है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा है. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 1 शतक, 6 अर्धशतक जमाए हैं.
सूर्यकुमार यादव के बाद इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन नेपाल के डीएस. आरे के नाम है, जिन्होंने 18 मैच में 626 रन बनाए हैं. अगर किसी भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने 23 मैच में 540 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 25 के आसपास ही रहा है, वह भारतीयों की लिस्ट में सूर्या के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
सूर्याकुमार यादव का जवाब नहीं…
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 खेलने के तरीके को बदलने की कोशिश की और सिर्फ आक्रामक रवैया अपनाना चाहा. लेकिन अगर आंकड़ों को देखें तो इसको सही तरीके से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही लागू कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का करियर स्ट्राइक रेट 176 का है, जबकि इस साल वह 184 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. यानी जब तक वह क्रीज़ पर हैं, विरोधी टीम की टेंशन बढ़ रही है.
सूर्यकुमार यादव इस साल ही 51 छक्के जमा चुके हैं, वह टी-20 क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे अधिक छक्के जमाए हो. अगर सूर्यकुमार यादव की बेस्ट पारियों को देखें तब भी उनका स्ट्राइक रेट गजब का रहता है.
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में 1 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं, इन 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक 150 के आसपास या फिर उससे ऊपर ही रहा है. यानी वह क्रीज़ पर जम जाते हैं तो फिर विरोधियों पर जमकर बरसते हैं. सूर्या ने जो टी-20 इंटरनेशनल में अपना इकलौता शतक बनाया, उसमें तो उनका स्ट्राइक रेट करीब सवा दो सौ का था.
सूर्यकुमार यादव के टॉप-5 बेस्ट स्कोर (रनों के हिसाब से)
• 117 बनाम इंग्लैंड, बॉल 55, स्ट्राइक रेट 212.72
• 76 बनाम वेस्टइंडीज़, बॉल 44, स्ट्राइक रेट 172.72
• 69 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉल 36, स्ट्राइक रेट 191.66
• 68* बनाम हॉन्गकॉन्ग, बॉल 26, स्ट्राइक रेट 261.53
• 65 बनाम वेस्टइंडीज़, बॉल 31, स्ट्राइक रेट 209.67
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.