नेपाल हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंचा, सुशीला कार्की का पीएम बनना लगभग तय

नेपाल में हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 51 पहुंच गया है। विरोध प्रदर्शन के 5वें दिन 17 मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें गाजियाबाद की रहने वाली एक भारतीय महिला भी शामिल है। केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे को 48 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक अंतरिम प्रधानमंत्री तय नहीं हो सका है। इसपर बातचीत आज सुबह 9 बजे फिर से शुरू हो गई है। कल दिनभर चली चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन मौजूदा संसद को भंग करने या न करने पर चर्चा रुकी हुई है।

बातचीत में भाग लेने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति पौडेल संसद भंग करने को तैयार नहीं। हालांकि, कार्की ने तर्क दिया है कि पहले संसद को भंग किया जाना चाहिए। क्योंकि संविधान के अनुसार संसद कायम रहते हुए किसी गैर-सांसद (जो संसद का सदस्य न हो) को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता।

नेपाल के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा के कई चेक पॉइंट्स से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई है और संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए सशस्त्र सीमा बल ने हेल्प डेस्क भी शुरू किया है। काठमांडू के महाराजगंज क्षेत्र में सेना ने दो लोगों को कई मोबाइल फोन और विदेशी नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा धादिंग जिले की गजुरी जेल से भागे 43 कैदियों को भी फिर से पकड़ लिया गया। अब तक देशभर से 135 हथियार बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed