विमेंस एशिया कप 2024 पहला मुकाबाल ग्रुप ए की टीम नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नेपाल ने यूएई को छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह उनकी इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली जीत है। नेपाल ने इससे पहले आठ एशिया कप मैच खेले थे और सभी में हार का सामना करना पड़ा था है। दांबुला के रणगिरी दांबुला इटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूएई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में नेपाल ने समझना खड़का (नाबाद 72 रन) की दमदार पारी की बदौलत 16.1 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज की। समझना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूएई के लिए कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। खुशी शर्मा ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। यूएई की पूरी टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी। नेपाल की कप्तान इंदू बर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिले।