भिलाई : पर्यावरण मित्र समिति, सेक्टर -02, भिलाई के तत्वावधान में भारत माता के अमर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समिति द्वारा नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारी गई। इस शुभ अवसर पर पर्यावरण मित्र समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को महान देश भक्त बताया और कहा कि भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया और विश्व के कई देशों को उसमे शामिल किया। उनके द्वारा बोला गया शब्द जयहिंद, हमारे देश का सबसे बड़ा नारा बन गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश सिंह, प्रशांत क्षीरसागर, मनोज ठाकरे, एस.के.गोस्वामी, संजय ढोल, ब्रह्मानंद राव सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
