नए अध्ययनों ने इस अवधारणा को मजबूत किया कि कोरोना वायरस जानवरों से फैला

रोचक

दो नए अध्ययन इस बात के और सबूत देते हैं कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान में हुई थी, जहां जीवित जानवर बेचे जाते थे। इससे यह अवधारणा और मजबूत हुई है कि वायरस चीनी प्रयोगशाला की जगह जानवरों से फैला। साइंस पत्रिका में मंगलवार को ऑनलाइन प्रकाशित अनुसंधान रिपोर्ट से पता चलता है कि हुआनन सीफूड थोक बाजार इस संकट का शुरुआती केंद्र था, जिससे दुनिया भर में अब तक लगभग 64 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि जिस वायरस से कोविड-19, सार्स-कोव-2 होता है, वह संभवतः जानवरों से दो अलग-अलग समय में लोगों में फैला। स्क्रिप्स रिसर्च में इम्यूनोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर तथा अध्ययन के सह-लेखक क्रिस्टियन एंडरसन ने कहा, “ये सभी सबूत हमें एक ही बात बताते हैं: यह (अध्ययन) वुहान के मध्य में स्थित विशेष बाजार की ओर इशारा करता है।”