CG NEWS : नवमतदाताओ ने डाले वोट

क्षेत्रीय

भिलाई में बड़ी संख्या में नव मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं भिलाई रत्न से सम्मानित श्री संतोष कुमार पाराशर ने लोकसभा चुनाव -2024 में अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान किया। इस दौरान उनके सुपुत्र ओम् पाराशर ने भी पहली बार मतदान में हिस्सा लिया। श्री ओम पाराशर, एम.हिदयातुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रायपुर में अध्ययनरत हैं। वे मतदान करने के लिए रायपुर से भिलाई आये थे। श्री ओम पाराशर ने बताया कि पहली बार मतदान करने से उन्हें अत्यंत खुशी एवं प्रसन्नता है। भारत देश की निर्वाचन प्रक्रिया पर उन्हें गर्व है और यह सम्पूर्ण विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने देश के विकास और समृद्धि के लिए वोट दिया है।