इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन का स्वैग जनता के सर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज- पार्ट 1’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. फिल्म का जोरदार बिजनेस तो कमाल का रहा ही, लेकिन अल्लू की फैन फॉलोइंग इस फिल्म के बाद से बहुत तगड़ी हो गई है.
अब न्यू यॉर्क से अल्लू अर्जुन के स्वैग के जलवे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. और ये ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि यहां एक इवेंट में अल्लू अपने देश भारत को रिप्रेजेंट कर रहे थे.
Dream for many actors
INDIAS PRIDE ALLUARJUN#GrandMarshalAlluArjunAtNYC #PushpaTheRule #AlluArjun𓃵 pic.twitter.com/wk3VrwdSVL
— 🐉 (@viswAAtweet) August 21, 2022
अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी हर साल एक इवेंट का आयोजन करते हैं, जिसे ‘द इंडिया डे परेड’ कहा जाता है. इस बार ये परेड और भी खास थी क्योंकि इसमें भारत की स्वतंत्रता के 75 सालों का जश्न मनाया गया. इस बार इस इवेंट में बतौर ग्रैंड मार्शल, अल्लू अर्जुन ने देश को रिप्रेजेंट किया.
अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ उन्होंने इवेंट में शानदार एंट्री ली और उनके स्वैग में न्यू यॉर्क डूबा नजर आया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.