न्यूजीलैंड कै हीथ डेविस ने स्वीकारी गे होने की बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

खेल

Gay Cricketer Heath Davis: क्रिकेट जगत में कई महिला खिलाड़ियों ने खुलासे किए हैं कि वह समलैंगिक हैं. यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. मगर पुरुष क्रिकेटर्स में यह बात आम नहीं हैं. यदि सार्वजनिक तौर पर स्वीकारने की बात करें को अब तक दो ही क्रिकेटर ने ऐसा खुलासा किया है.

सबसे पहले क्रिकेटर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेवाइस थे, जिन्होंने 2011 के शुरुआत में खुलासा किया था कि वह ‘गे’ यानी ‘समलैंगिक’ हैं. इस तरह वह पहले पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की थी.

मगर अब यह लिस्ट आगे बढ़ती नजर आ रही है. अब न्यूजीलैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी इस तरह का खुलासा किया है. इस क्रिकेटर का नाम हीथ डेविस है. इस तरह वह अब पुरुषों में दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर गे होने की बात स्वीकार की है. साथ ही वह न्यूजीलैंड के पहले गे क्रिकेटर हैं.

हीथ डेविस की उम्र 50 साल के पार है और उन्होंने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है. वह तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं. हीथ डेविस ने यह मैच 1994 से 1997 के बीच खेले थे. उनका घरेलू क्रिकेट बेहद शानदार रहा था.

‘हर कोई जानता था कि मैं समलैंगिक था’

वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. हीथ ने एक ऑनलाइन मैगेजीन द स्पिनऑफ से कहा, ‘मुझे लगा कि यह मेरे जीवन का ही हिस्सा है और मैं इसे छिपा रहा था. इसमें काफी कुछ था, जिसमें मैं बस अपने जीवन में अलग रखना चाह रहा था. मैं अकेला था. मैं इसे दबा रहा था. मैं समलैंगिक जीवन नहीं जी रहा था.’

हीथ ने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे जीवन के हिस्से को बताने की जरूरत है. मैं इसे छिपा रहा था. ऑकलैंड में हर कोई इस बात को जानता था कि मैं समलैंगिक था, टीम में भी. मगर यह कोई ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं लगता था. मैं खुद को आजाद महसूस करता था.’ डेविस ने कहा कि जब 1997 में वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपने पैतृक शहर वेलिंग्टन से ऑकलैंड आ गए थे. इसके बाद उनके जीवन में कई तरह के सुधार हुए.