मध्यप्रदेश : मैहर जिले के अमरपाटन में एक नवजात बेटी को उसके माता और पिता लावारिस हालत में कब्रिस्तान में छोड़कर भाग गए. गनीमत यह रही कि बच्ची की हालत ठीक रही और समय रहते एक चरवाहा मौके पर पहुंच गया, जिसने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मासूम बच्ची को इलाज के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद सतना जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पडक्का निवासी रामकुशल केवट अमरपाटन के कब्रिस्तान के पास टहल रहे थे, इस दौरान उसकी नजर धूप में बिलख रही बच्ची पर पड़ी. बच्ची की हालत को देखते हुए उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद बच्ची का इलाज किया गया. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है.
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सतना एसएनसीयू के लिए रेफर कर दिया गया है. बच्ची की उम्र 4 से 5 दिन के आसपास है. माना जाता है कि लड़की होने के कारण ही उसके माता-पिता ने उसे लावारिस छोड़ दिया. हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है अमरपाटन के कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में अमरपाटन पुलिस जुटी हुई है.