ससुराल पहुंचीं नई दुल्हन राधिका, जेठानी श्लोका ने किया देवर-देवरानी का ग्रैंड वेलकम

राष्ट्रीय

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की ग्रैंड वेडिंग की दुनिया गवाह बनी. अनंत ने अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेकर उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया है अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति और स्पोर्ट्स वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत करके चार चांद लगाए. अनंत-राधिका की शाही शादी से कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं शादी के बाद नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट अपने दूल्हे राजा अनंत अंबानी संग ससुराल आ गई हैं. घर की नई बहू का अंबानी परिवार में ग्रैंड वेलकम हुआ. ससुराल में नए दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका का श्लोका और आकाश ने टीका लगाकर भव्य अंदाज में स्वागत किया. ईशा अंबानी भी छोटे भाई और भाभी को टीका लगाकर उनका वेलकम करती नजर आईं अंबानी परिवार ने नए दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका पर गुलाब के फूलों की बारिश करते हुए उनका घर में स्वागत किया. राधिका भी ससुराल पहुंचकर बेहद खुश दिखीं.