राजधानी में रहने वाली उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक की नवविवाहिता बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि नवविवाहिता की श्वास नली में खाना फंसने से मौत हुई है।
पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए बिसरा जांच के लिए भेजा है। अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि सुरभि परिसर नरेला निवासी पूनम मौर्या (32) गृहणी थी। वर्ष 2017 में उनकी शादी साफ्टवेयर इंजीनियर संजय मौर्या से हुई थी। पूनम का मायका प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में है और उनके पिता राजेन्द्र मौर्या उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक हैं।
वह एक सप्ताह पहले ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी। 24 अगस्त की रात पति-पत्नी खाना खाने के बाद सो गए थे। अगली सुबह गुरूवार को पति संजय ने उन्हें उठाना चाहा तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसके तुरंत बाद पति व परिजन पूनम को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां से उन्हें हमीदिया रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग भोपाल पहुंचे थे। जहां पर नायव तहसीलदार अंजूश्री गुप्ता की निगरानी में नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
शुरूआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा था। कल मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई। जिसमें श्वास नली में खाना फंसने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बिसरा भी जब्त किया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। नवविवाहिता की मौत के मामले में उनके विधायक पिता व अन्य परिजनों ने प्राथमिक पूछताछ में कोई संदेश नहीं जताया है।