देश के विकास में इंजीनियरों की भूमिका रीढ़ की अस्थि की तरह है – सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत

15 सितंबर 2025 को दीपका (कोरबा) छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ ब्यूटी पार्लरवाली बहू ‘ का पोस्टर विमोचित दीपिका (कोरबा)। ” भारत रत्न इंजी. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का योगदान सिंचाई, पेयजल और जलविद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में अतुलनीय है। इंजीनियरों के लिए विश्वेश्वरैया आदर्श पुरुष हैं। देश के विकास में उनकी भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगी।” ये उद्गार कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के हैंजो वे कोल इण्डिया डिप्लोमा अभियंता संघ द्वारा विगत 15 सितंबर 2025 को दीपका (कोरबा) में आयोजित भारत रत्न इंजी. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 165 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इंजीनियर्स डे समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहीं थीं।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा.देवधर महंत ने इंजी. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व और कृतित्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इंजी. विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा , कर्नाटक का भगीरथ, आधुनिक मैसूर का निर्माता जैसे संबोधनों अलंकृत किया जाता है। वे मैसूर राज्य में चीफ इंजीनियर और दीवान रहे। उनको कृष्णराज सागर बांध निर्माण, मैसूर सोप फैक्ट्री, मैसूर आयरन एंड स्टील वर्क्स, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर आदि की स्थापना का श्रेय जाता है।

इस क्रम में मुंबई , दुर्गापुर, चंद्रपुर तथा विदेशों में केमिकल इंजीनियर के रूप में अपनी सफल सेवाएं दे चुके बाराद्वार अंचल के आरंभिक इंजीनियर देवीप्रसाद राठौर ने अपने अनुभव साझा किए। वहीं विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर इंजी. देवीप्रसाद राठौर,साहित्यकार डा.देवधर महंत , कृष्ण कुमार वैष्णव , बांसुरी एवं सेक्सोफोन वादक अब्दुल गफ्फार , डाक्टरों तथा अनेक इंजीनियरों का शाल एवं स्मृतिचिह्न से सांसद महोदया के हाथों सम्मान किया गया। अपने बांसुरी एवं सेक्सोफोन वादन से अब्दुल गफ्फार ने सबका दिल जीत लिया।

इसी कड़ी में महंत प्रोडक्शन की निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ी फिल्म ” ब्यूटी पार्लरवाली बहू” के पोस्टर का विमोचन भी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा किया गया। महंत प्रोडक्शन के प्रोपराइटर इंजी.पोषक महंत ने बताया कि यह बड़ी बजट की महत्वपूर्ण फिल्म है। जिसमें प्रतिभाशाली स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग सन् 1933 में निर्मित उनके पैतृक निवास “भुर साल पैलेस” में भी की जाएगी।फिल्म की निर्देशक एवं लेखक शारदा अमित ने बताया कि इस फिल्म का कथानक महिला सशक्तिकरण की भावभूमि पर आधारित है

कार्यक्रम का संचालन कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि इंजी.पोषक महंत ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संघ के महासचिव समीर देवनाथ , सचिव संजय राठौर , संदीप मानिकपुरी, रजनीश तिवारी प्रभृति का योगदान सराहनीय रहा।

रिपोर्टिंग: बसंत राघव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed