CG : 16000 संविदा NHM-कर्मचारी दे सकते हैं इस्तीफा, 25 कर्मी बर्खास्त किए गए, 18 दिन से हड़ताल पर हैं

छत्तीसगढ़ के 16 हजार सविंदा NHM कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के नाम से एक पोस्ट में सामूहिक इस्तीफे की बात लिखी गई है। इसके अलावा NHM कर्मी अमन दास ने भी इसकी पुष्टि की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के करीब 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की समयसीमा खत्म होने के बाद भी आंदोलन जारी है। अब NHM कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बलौदाबाजार जिले में एनएचएम संघ के पदाधिकारी हेमंत सिंह और कौशलेश तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। बुधवार को इनके खिलाफ बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए।
एनएचएम कर्मचारियों की कुल 10 बड़ी मांगें हैं, जिनमें शामिल हैं:
संविलियन और नौकरी की सुरक्षा
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
ग्रेड पे का निर्धारण
कार्यमूल्यांकन पद्धति में सुधार
लंबित 27% वेतन वृद्धि का भुगतान
नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण
अनुकंपा नियुक्ति
मेडिकल अवकाश की सुविधा
स्थानांतरण नीति का प्रावधान
न्यूनतम ₹10 लाख का चिकित्सा बीमा
रायगढ़ जिले में एनएचएम कर्मचारियों ने अपने विरोध को अनोखे अंदाज में जताया। आंदोलन के 17वें दिन बुधवार को कई कर्मचारियों ने मुंडन कर विरोध दर्ज कराया और शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में नारेबाजी की। प्रदेशभर में 18 अगस्त से हड़ताल चल रही है। रायगढ़ जिले में ही 300 से अधिक कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हैं। एनएचएम संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर लिखित आदेश जारी नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।