छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज गुरुवार सुबह NIA ने 3 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। इसलिए टीम जांच करने पहुंची है। फिलहाल, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। एनआईए की टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में छापेमारी की गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एनआईए की टीम ने नक्सल मामले में जिले से ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को पकड़ा था। पूछताछ में कई खुलासे हुए थे। उसी के आधार पर आज छापेमारी की गई है।