NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने आज एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है आंतकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. NIA ने जम्मू रीजन, उधमपुर सहित रामबन में कई ठिकानों पर छापा मारा है. पिछले कुछ समय से लगातार जम्मू कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, यही कारण है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी 9 ठिकानों पर हो रही है इस ऑपरेशन में एनआईए अधिकारियों को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मदद कर रहे हैं. टीम का पूरा फोकस आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने पर है, जिसमें ओवरग्राउंड वर्कर, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी, संदिग्ध गाइड और शरण देने वाले शामिल हैं

एक हफ्ते पहले अहमदाबाद की टीम ने भी जम्मू में छापा मारा था. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग के लिए मादक दवाओं की खरीद-बिक्री करने लिए प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़े 2020 के कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि मुनीर अहमद बंदे पिछले चार सालों से फरार था. वह एक साजिश का अहम हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग जुटाई थी और इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में ओवर-ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के माध्यम से आतंकवादी एक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए किया जाना था.