जम्मू-कश्मीर में 6 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आतंकी साजिश से जुड़ा है मामला

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा गैर स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे। ये छापे जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से मारे जा रहे हैं। एनआईए के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की निगरानी में श्रीनगर, बडगाम और सोपोर इलाकों में छह जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। एनआईए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े कई अपराधों की जांच कर रही है, जिसमें 9 जून, 2024 को जम्मू संभाग के रियासी जिले में हिंदू तीर्थयात्रियों की हत्या और गांदरबल जिले के गगनगीर में हुई हत्या शामिल है।