राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद और नक्सलवाद के मामले को लेकर देश के कई राज्यों में छापेमारी की है। NIA ने छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर सहित कुल 4 राज्यों में दबिश दी है। 19 जगहों पर अधिकारियों की टीम सुबह से ही जानकारियां जुटा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इधर नक्सल मामले को लेकर दो लोगों के घर मे एनआईए ने दबिश दी है। फिलहाल सभी जगहों पर जांच जारी है। सुकमा में दो जगहों पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना की टीम ने यहां छापामारा है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी जो घर के बाहर तैनात की गई थी। दोनों के उपर नक्सलियों के सहयोगी होने का आरोप है।