नाइजीरिया में फ्यूल से भरे ट्रक में ब्लास्ट होने से अब तक 86 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

नाइजीरिया में फ्यूल से भरे टैंकर में ब्लास्ट में मारने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. वहीं जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने घटना पर दुख जताया है राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने विस्फोट को विनाशकारी बताया. उन्होंने याद दिलाया कि राज्य के डिक्को क्षेत्र में कई निवासी गिरे हुए गैसोलीन टैंकर से ईंधन निकालने की कोशिश करते समय भीषण आग में फंस गए. नाइजीरियाई नेता ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा और सड़क सुरक्षा अधिकारियों को इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपाय लागू करने का निर्देश दिया.