कौन हैं निखिल सोसाले? जो बेंगलुरु भगदड़ मामले में हुए गिरफ्तार…

आईपीएल 2025 की चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई, इस दुखद हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहली गिरफ्तारी की. उनमें एक नाम रहा निखिल सोसाले का. निखिल RCB की मार्केटिंग टीम के हेड हैं निखिल सोसाले पर आरोप है कि उन्होंने वविक्ट्री परेड इवेंट की प्लानिंग सही तरीके से नहीं की थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए. उनके साथ-साथ एक इवेंट कंपनी DNA के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि किसकी लापरवाही की वजह से यह दुखद हादसा हुआ. निखिल सोसाले की जब एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी हुई तो वो मुंबई भागने की फिराक में थे और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. निखिल से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी. इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. निखिल सोसाले की बात की जाए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ज्यादातर मैचों में दर्शक दीर्घा में विराट कोहली की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साये की तरह नजर आए थे. जब भी अनुष्का शर्मा इस बार आईपीएल में मैच देखने गईं तो उनके साथ निखिल सोसाले भी दिखे.
वहीं आईपीएल फाइनल में जब बेंगलुरु की टीम चैम्पियन बनी तो भी निखिल सोसाले मैदान पर अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे.RCB पहले विजय माल्या के स्वामित्व में थी, लेकिन माल्या के देश से फरार होने के बाद USL ने टीम की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली. निखिल पहले RCB में बिज़नेस पार्टनरशिप हेड भी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर डिग्री प्राप्त की है. RCB की ब्रांड स्ट्रैटजी और मार्केटिंग में उनकी बड़ी भूमिका रही है. माना जा रहा है कि RCB की पहली IPL जीत के बाद बेंगलुरु बस परेड की प्लानिंग में भी उनका अहम रोल रहा हो सकता है.
5 जून को 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कबन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस मामले में इससे सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. 5 जून को ही आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.