अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले देश की दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के बीच राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में खबर है कि भारतवंशी निक्की हेली ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हुए रिपब्लिकन प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात दे दी है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में अब सिर्फ निक्की और डोनाल्ड ट्रंप ही बचे हैं. ऐसे में ट्रंप को हराने को निक्की की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान निक्की को 62.9 फीसदी जबकि ट्रंप को 33.2 फीसदी वोट ही मिले. निक्की ने अमेरिकी इतिहास में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बनकर रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ट्रंप सभी आठ प्राइमरी चुनाव जीत गए थे. ओपिनियन पोल के मुताबिक, वह आगे होने वाली लगभग सभी प्राइमरी चुनाव जीत सकते हैं अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी 100 फीसदी शहरी इलाका है. जबकि ट्रंप का दबदबा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है, जहां अपेक्षाकृत कम पढ़ी-लिखी आबादी रहती है. ट्रंप कई दफा वॉशिंगटन को लेकर नकारात्मक बयान दे चुके हैं.
वॉशिंगटन प्राइमरी में ट्रंप पर निक्की की जीत से उन्हें कुछ राहत मिली हैं. वह ट्रंप के हाथों लगातार कई प्राइमरी हार चुकी हैं, ऐसे में ये जीत उनके लिए राहत भरी सांस लेकर आई है. कई रिपब्लिकन वॉशिंगटन में निक्की की लोकप्रियता को नकारात्मक तरीके से देख रहे हैं. ट्रंप सहित कई नेता वॉशिंगटन को क्राइम रेट में अव्वल शहर के तौर पर देखते हैं.