ब्रेकिंग : यमन में भारतीय नर्स निमिषा की मौत की सजा टली, 16 जुलाई को दी जानी थी सजा-ए-मौत

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को फिलहाल टाल दिया गया है उन्हें यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी.यमन की अदालत ने निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई है वह 2017 से यमन की जेल में बंद है. निमिषा को यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का दोषी पाया गया था. उस पर आरोप थे कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन दिए लेकिन इन इंजेक्शन के ओवरडोज की वजह से महदी की मौत हो गई थी. केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा अपने पति और बेटी के साथ पिछले लगभग एक दशक से यमन में काम कर रही थीं. 2016 में यमन में हुए गृहयुद्ध की वजह से देश से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन इससे पहले 2014 में ही उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे.
लेकिन निमिषा वापस लौट नहीं पाई थी. इसके बाद निमिषा पर जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप लगाया गया. लिहाजा सात मार्च 2018 को यमन में अदालत ने निमिषा की मौत की सजा को बरकरार रखा था.