केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी है. नितिन गडकरी ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. अगर इसे पंजाब सरकार नहीं सुधारती है तो NHAI 8 हाइवे प्रोजेक्ट रद्द कर देगा. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर हो रहीं लगातार हिंसक घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह चेतावनी भरा पत्र पंजाब सरकार को लिखा है। जानकारी के लिए बता दें कि इन 8 हाईवे प्रोजेक्ट की कुल लागत 14288 करोड़ है दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान कई स्थानों पर काम रोकने के लिए हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। यह एक्सप्रेसवे राजधानी नई दिल्ली से पंजाब होते हुए माता वैष्णोदेवी कटरा तक बनाया जा रहा है। इस हाईवे का एक हिस्से को पंजाब के अमृतसर से भी जोड़ा जाना है। इंजीनियरों और ठेकेदारों पर हमले को लेकर नितिन गडकरी ने ये नाराजगी पंजाब सरकार से जाहिर की है।