Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर बच्चे का गाना, ‘बेवफा ना कहना, CM रहने की आदत पड़ी है’, देखें विडियो

राष्ट्रीय

Bihar Politics News: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है. नेता-विधायक ही नहीं लोग भी नीतीश कुमार के कदम से चकित हैं और अपने-अपने विचार सोशल मीडिया पर खुलकर व्यक्त कर रहे हैं. इस क्रम में बिहार के सारण में रहने वाले चाइल्ड सिंगर रौनक रत्न ने नीतीश कुमार पर गाना बनाकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. रौनक ने इससे पहले कोरोना को लेकर बनाए गाने के कारण सुर्खियां बटोरी थी. अब उनका ये नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये आपको बताते हैं रौकन ने इस बार नीतीश के लिए क्या गाया है.

बता दें कि रौनक रत्न के पिता गाना लिखते हैं और रौनक उसे गाते हैं. इस बार उन्होंने नीतीश कुमार के बार-बार दल बदलने और हमेशा मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर गाना गाया है. मजाकिया लहजे में रौनक ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है

रौनक ने नीतीश कुमार के सीएम की कुर्सी के प्रति प्रेम को ले कर गाया है.. ‘मोह कुर्सी का जाता नहीं है.. मेरे साथ यही मुश्किल बड़ी है.. बेवफा मुझको कहना ना लोगों.. CM रहने की आदत पड़ी है..’ रौनक ने अपने गाने में नीतीश कुमार के बार-बार इस्तीफा देने और फिर सीएम पद की शपथ लेने का बखूबी जिक्र किया है. इससे पहले रौनक का कोरोना काल में लॉकडाउन को लेकर गाया गाना वायरल हुआ था. इस गाने में रौनक ने गाया था, ‘खुलते मेरा स्कूल तुम आ जाते हो कोरोना.. नेता जी की रैली में क्यों नही जाते हो कोरोना’.

बिहार में सियासी हवा बदलते ही भाजपा राज्य की सत्ता से बाहर हो गई और एक बार फिर लालू-नीतीश की सरकार बन गई है. बिहार में नीतीश कुमार पहले की ही तरह मुख्यमंत्री पद पर हैं और डिप्टी सीएम पद पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली है. बिहार में इस बदलाव से पहले एक मीम तेजी से वायरल हुआ था. मीम में लालू यादव और नीतीश कुमार हैं, जबकि बैकग्राउंड में 1951 की फिल्म अलबेला का क़िस्मत की हवा कभी नरम.. कभी गरम.. गाना बज रहा है. मीम में बिहार के नेताओं के चेहरे एनिमेटेड हैं, गाने के बोल के साथ लिप-सिंक कर रहे हैं.