प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद में हैं. उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे. नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं.’
नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे’, पीएम मोदी हंसने लगे. सीएम नीतीश ने फिर मुस्कुराते हुए कहा, “आप जो आए हैं यहां, इसका हमलोगों को बहुत खुशी की बात है, आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ.”
नीतीश कुमार ने हाल ही में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. एक ही कार्यकाल में उन्होंने कथित रूप से सीएम पद की ‘रिकॉर्ड’ शपथ ली है. पीएम मोदी का बिहार दौरा लंबे समय से शेड्यूल था. नीतीश कुमार ने कहा कि “हमलोग 2005 से एक ही साथ हैं. गिनकर के लगातार कितना काम किए हैं. पहले कोई काम नहीं हुआ, कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था लेकिन हमलोगों ने मिलकर 2005 से सारा काम करवाया है.”
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार आगे बढ़े यही हमलोगों की इच्छा है. आपके द्वारा राज्य का जो काम हो रहा है, सब मिलकर के हर व्यक्ति ठीक हो जाए और सबलोग खूब आगे बढ़ें.” नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा, “बड़ी खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे. इसकी मुझे खुशी की बात है.” नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को भी दोहराया और कहा, “हमको पूरा भरोसा है कि इस बार तो कम से कम आप 400 सीट जीतिएगा. जो लोग इधर-उधर कर रहा है उससे कुछ नहीं होगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है. बिहार को लूटने वालों की हवा उड़ी हुई है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, राज्यसभा जाना चाह रहे हैं.
नीतीश- “इधर हम गायब हो गए थे। हम आपको आश्वस्त करते है कि हम अब इधर-उधर होने वाले नहीं है”
“हम रहेंगे आप ही के साथ” pic.twitter.com/A8zJ5AJpj8
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) March 2, 2024