RCP सिंह पर पहली बार खुलकर बोले नीतीश, कहा- बहुत अधिकार दिए थे, बहुत गड़बड़ की

राष्ट्रीय

महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अधिकार दिए थे, उन्होंने बहुत गड़बड़ की. शुक्रवार को नीतीश कुमार पटना में ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने RCP सिंह पर निशाना साधा.

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अच्छा नहीं किया. हमने उन्हें बहुत सम्मान दिया. पार्टी का अध्यक्ष भी बना दिया बाद में वो केंद्रीय मंत्री बन गए. फिर हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहा था. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने बीजेपी को धोखा नहीं दिया. पार्टी के लोग चाहते थे JDU एनडीए से अलग हो.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.

2024 लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि वो अभी पीएम पद के उम्मीदवार तो नहीं हैं, लेकिन विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करेगा, जनता उसे समझ लेगी. सीएम नीतीश ने बताया कि विपक्षी दलों से अभी बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं. हम चाहेंगे सभी विपक्षी दल एकसाथ आएं.