INDIA गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ये जानकारी बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मंत्री संजय झा ने दी है. बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के चेयरमैन बन सकते हैं. हालांकि बैठक में चेयरमैन बनाने को लेकर पार्टी के नेता राहुल गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन खरगे पर सहमति जताई गई है. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव डीएमके के नेता स्टालिन लेकर आए थे.
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल संजय झा के अनुसार, शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि राहुल गांधी ने बैठक में सभी नेताओं से अपनी यात्रा में भी शामिल होने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले, मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक पहुंचे. खरगे के आवास पर बैठक के दौरान भी मुकुल वासनिक मौजूद रहे. वह कांग्रेस के नेशनल अलायंस कमेटी के संयोजक हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक में आरजेडी की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. इसके अलावा डीएमके के एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य, जेएमएम के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल हुए. वहीं, बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किनारा कर लिया.
#BREAKING_NEWS
नीतीश कुमार ने संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया, #INDIAlliance की बैठक में आया था प्रस्ताव, ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं @cmohan_pat#INDI #Elections2024 #Congress #RahulGandhi @nirajjournalist @imonicathakur pic.twitter.com/FFs8hNLPh4— News18 India (@News18India) January 13, 2024